प्रदर्शनी में लगे झूले से गिरकर युवक की मौत

Jun 2, 2025 - 07:33
 0  599
प्रदर्शनी में लगे झूले से गिरकर युवक की मौत

उरई (जालौन)  महोत्सव और मेले के दौरान प्रदर्शनी में लगे एक झूले से गिरकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद प्रदर्शनी संचालक मौके से भागने में सफल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेला बंद करवाया और शव को कब्जे में लेकर संचालक की तलाश शुरू कर दी है।

शहर में स्थित रामेश्वर चौराहे पर आयोजित उरई महोत्सव और मेले के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सूत्रों के अनुसार 30 मई की रात प्रदर्शनी में लगे झूले से एक युवक अचानक नीचे गिर गया, और इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को छुपाने के लिए प्रदर्शनी संचालकों ने मृतक के शव को पास में स्थित शराब के ठेके के बाहर रख दिया। हालांकि, उनकी यह चाल कामयाब नहीं हो सकी, क्योंकि शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई थी। इसके बाद ठेकेदार ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक प्रदर्शनी संचालक फरार हो चुके थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनी को बंद करवा दिया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरार संचालकों की तलाश में जुट गई है। वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मेलों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर संचालकों की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow