पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

के 0 के श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो प्रमुख जालौन
एट /जालौन जालौन में पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जालौन के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन एवं थाना अध्यक्ष सिरसाकलार के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण रोकथाम अपराध चेकिंग संधिग्द व्यक्ति, लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर सिरसा कलार थाना पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तो को 01 रामबली सिंह पुत्र राम सुमिरन 02 भादू उर्फ सर्वेश सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी टिकरी थाना सिरसा कलार जनपद जालौन को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?






