किश्त न मिलने से निर्माण कार्य ठप पड़ा

Jun 8, 2023 - 21:38
 0  68
किश्त न मिलने से निर्माण कार्य ठप पड़ा

रोहित गुप्ता 

उतरौला/बलरामपुर

नगर के ऐतिहासिक दुःखहरण नाथ मंदिर उतरौला के पोखरे के सौन्दयीकरण के लिए होने वाले निर्माण के द्वितीय किश्त न मिलने से लगभग तीन महीने से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। नगर पालिका परिषद उतरौला ने शासन से द्वितीय किश्त पाने के लिए पत्र लिखा है लेकिन अभी तक शासन से नगर पालिका परिषद उतरौला को द्वितीय किश्त नहीं मिल सकी है।

नगर पालिका परिषद उतरौला ने पोखरे के सौन्दयीकरण के लिए होने वाले निर्माण का लगभग एक वर्ष पहले एक करोड़ पचपन लाख रुपए का ठेका दिया था। ठेका होने के बाद ठेकेदार ने नगर पालिका परिषद उतरौला को शासन से पहली किश्त का धन मिलने पर ठेकेदार ने उस धन से निर्माण कराया। लगभग तीन माह पहले निर्माण कार्य पूरा होने पर द्वितीय किश्त की धनराशि न होने पर ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया। शासन से आई पहली किश्त के आई धनराशि का निर्माण पूरा होने पर नगर पालिका परिषद उतरौला ने द्वितीय किश्त की मांग के लिए शासन को पत्र लिखा है। नगर पालिका परिषद उतरौला के वरिष्ठ लिपिक नीरज कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा निर्माण के लिए दी गई पहली किश्त का धन खर्च कर दिया है।‌ शासन से द्वितीय किश्त पाने के लिए अधिशासी अभियंता की टीम ने मौके पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे दी है। जिलाधिकारी ने इस रिपोर्ट को शासन में भेजकर निर्माण पूरा कराने के लिए द्वितीय किश्त की धनराशि की मांग की है।‌शासन से धन मिलते ही निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा।‌ उधर पोखरे के सौन्दयीकरण का निर्माण धन के अभाव में तीन महीने से ठप हो गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow