जिलाधिकारी ने कालपी में व्यास पार्क के लिए जगह का मुआयना किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी को महर्षि वेद व्यास की तप स्थली के नाम से जाना जाता है तभी तो देवकली को जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली जोंधर को व्यास गंगा के नाम से जाना जाता है कालपी को ऐतिहासिक और पौराणिक नगर माना जाता है क्यों कि चाहे व्यास जी की तप स्थली कहो या फिर रानी लक्ष्मी बाई की कर्म स्थली या फिर अन्य प्राचीन स्थल हालांकि शासन और प्रशासन की अच्छी मंशा ही कहेंगे जो उनकी यादगार हेतु सकारात्मक सोच के साथ चाहे रानी लक्ष्मी बाई पार्क हो या फिर अन्य लेकिन अब एक नई सोच के साथ जालौन की जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कालपी मे व्यास पार्क बनवाने का मन बनाया है आपको बता दे कि जिस प्रकार से प्रशासन एक्शन मूड में है उससे तो संभावना अति शीघ्र बनने की लग रही है हालांकि कालपी प्रशासन ने पहले इसे नुमाईश ग्राउंड में बनवाने की मंशा जताई थी परंतु यदि सूत्रों की माने तो जिलाधिकारी की मंशा रोड के किनारे बनाए जाने की है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने पूरा स्थानीय प्रशासन लेकर नुमाईश ग्राउंड और हाइवे किनारे यमुना के समीप पुराने दुर्गा मंदिर के समीप देखा है लेकिन जगह फाइनल नहीं की है अभी और भी जगह देखी जा रही है मगर संभावना सड़क से लगी जगह देखी जा रही है अब इसे व्यास मंदिर क्षेत्र में भी जगह देखी जा रही है परंतु वहाँ अब ऐसी जगह है नहीं हालांकि जिलाधिकारी चूँकि इस पर खास नजर रखे हुये हैं इसलिए यह तय माना जा रहा है कि शीघ्र ही अति सुसजित व्यास पार्क कालपी वासियों को मिलने वाला है! आज जिले की मुखिया के निरीक्षण में कालपी उप जिलाधिकारी के. के. सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, कालपी इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह आदि लोग भी साथ में रहे!
What's Your Reaction?