दो नलकूपों के समरसेबिल मोटर फुंकने से नगर पानी का संकट गहराया

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन बिजली की फॉल्ट होने से कालपी नगर के अलग-अलग स्थानों में स्थापित जल संस्थान के 2 नलकूपों समरसेविल मोटर फुक गये। फल स्वरुप कई मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई। विभागीय अवर अभियंता वासित अली दोनों ट्यूबवेल ठीक करके पानी की सप्लाई पटरी पर आ जायेगी।
विदित हो कि कालपी नगर के मोहल्ला उदनपुरा में स्थित जल संस्थान के नलकूप की सबमर्सिबल मोटर दिनांक 2 अप्रैल को फुक गई। परिणाम स्वरूप उदनपुरा, अदल सरांय आदि मोहल्लों के पानी की सप्लाई ठप्प हो गई। इसी प्रकार तहसील कंपाउंड में स्थित नलकूप की मोटर मैं खराबी आ गई।फल स्वरुप ट्यूबवेल का संचालन बंद हो जाने से मुहल्ला तरी वुलदा,तहसील कंपाउंड आदि स्थानों की पानी की सप्लाई ठप्प हो गयी ।सूचना मिलने पर विभागीय अवर अभियंता वाजिद अली ने नलकूपों का जायजा लिया। तथा नलकूपों के समरसेबिल की मोटर बदलवाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि नलकूपों में नए समरसेबल मोटर स्थापित करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा है कि दोनों मोटर स्थापित कर दिए जाएंगे।तथा नलकूपों से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। अवर अभियंता के मुताबिक बिजली के वोल्टेज और तकनीकी गड़बड़ी के कारण के समरसेबिल मोटर फुंकने के मामले ज्यादा हो रहे हैं।
फोटो - नलकूप में खराब मोटर बदलते अवर अभियंता वासिद अली एवं मिस्त्री
What's Your Reaction?






