नगर की सड़कों में फ्लैग मार्च निकालकर नगर की जनता को सुरक्षा का अहसास कराया
संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन
कालपी जालौन अधीक्षक इनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉ इराज राजा जालौन ने कस्बा कालपी की सड़कों में फ्लैग मार्च निकालकर नगर की जनता को सुरक्षा का अहसास कराया फ्लैग मार्च के दौरान वूटो की भनक से आरजक तत्व थरराये।
खबर के मुताबिक उरई मुख्यालय से आज गुरुवार को पधारे पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा पुलिस अमले के साथ जैसे ही कोतवाली कालपी आए कोतवाली में मौजूद सीओ डॉक्टर देवेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह कानून इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह एसएसआई सतपाल सिंह रामगंज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महमूदपुरा चौकी प्रभारी संतोष शुक्ला टरननगंज चौकी प्रभारी सीआर बुंदेला एसआई राजेश कुमार एसआई सिगदार सिह सिपाही जयकरण सिंह सोमेश सिंह अमित कुमार आदि पुलिस बल के साथ कोतवाली प्रांगण से फ्लैग मार्च का आगाज करते हुए दुर्गा मंदिर चौराहा से हरी गंज चौराहा से जुलैहठी मोहल्ला से मुन्ना फुल पावर चौराहे में फ्लैग मार्च करते हुए एसपी ने नगर की जनता को सुरक्षा का एहसास कराते हुए शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी दे देते हुए कहा की किसी भी व्यक्ति ने नगर के अमन शांति माहौल को बिगाड़ने में जरा सी भी कोशिश की तो ऐसे लोगों के मंसूबे ध्वस्त करके कानून का शिकंजा कसते हुए जेल की सलाखों में भिजवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी वह चाहे जितनी पहुंच वाला क्यों न हो यदि अवैध कार्यों में लिप्त पाया जाएगा तो ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा फ्लैग मार्च टरननगंज चौराहा से आलमपुर चौराहा से बाजार चौराहा से इलाहाबाद बैंक चौराहा रेलवे स्टेशन कालपी कालपी से बजरिया होते हुए कोतवाली कालपी में फ्लैग मार्च का समापन किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस वल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
What's Your Reaction?