पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए हुई जमीन की नापजोख
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने देखी व्यवस्थाएं, जल्द जनपद को मिलेगा पासपोर्ट केंद्र
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन लखनऊ से आए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने प्रधान डाकघर स्थित जमीन में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए जगह की नापजोख कराई। उन्होंने कहा कि प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए जगह और व्यवस्थाएं पर्याप्त है। वह अपनी रिपोर्ट बनाकर विदेश मंत्रालय दिल्ली को भेजेंगे। वहां से स्वीकृति होते ही पासपोर्ट सेवा केंद्र का काम शुरु हो जाएगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी और प्रधान पोस्टमास्टर प्रभात मिश्रा के साथ प्रधान डाकघर में जगह को देखा। उन्होंने पार्किंग, पानी, रहने के स्थान, सुरक्षा गार्ड के बारे में भी डाकघर के अधिकारियों से जानकारी ली। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि हर संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र डाकघर की मदद से खोले जा रहे हैं। जालौन के सासंद ने भी पासपोर्ट केंद्र के लिए पहल की थी। अब तक 30 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल चुके हैं। बुंदेलखंड में झांसी, बांदा और हमीरपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल चुके हैं। जालौन में खुलने के बाद बुंदेलखंड में चौथा पासपोर्ट केंद्र होगा। इससे लोगों की झांसी, कानपुर जाने की दौड़ बचेगी।
What's Your Reaction?