मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कई  विभागों  के प्रभारियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई

Jun 8, 2023 - 09:38
 0  20
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कई  विभागों  के प्रभारियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई

संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौर
 
उरई जालौन 
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मी बाई सभागार विकास भवन उरई में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु हायर एजुकेशन डिपमेंट, माइक्रो, स्माल एवं मीडियम इन्टरप्राइजेज विभागों व मेडीकल एजुकेशन डिर्पामेंट, टेक्नीकल एजुकेशन डिपमेंट, वोकेशनल एजुकेशन एण्ड स्किल डिपमेंट, विभागों के प्रभारियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला की प्रथम पाली में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक हायर एजुकेशन डिपमेंट, माइक्रो, स्माल एवं मीडियम इन्टरप्राइजेज विभागों के प्रभारियों द्वारा प्रभिाग किया व द्वितीय पाली 12:00 से 02:00 बजे तक मेडीकल एजुकेशन डिपमेंट, टेक्नीकल एजुकेशन डिपमेंट, वोकेशनल एजुकेशन एण्ड स्किल डिपमेंट विभागों के प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्याशला में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के प्रभारियों को निर्देश दिये कि वह उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुसार स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना का सफल संचालन करना सुनिश्चित करें। कार्याशला में उक्त योजना की प्रभारी आई०टी०आई० प्रधानाचार्या डॉ नूपुर कश्यप ने कार्याशला में प्रतिभाग कर रहें सभी विभागों के प्रभारियों को डिजी शक्ति पोर्टल पर हुए अपग्रेशन के बारे में विधिवत् जानकारी प्रदान करायी साथ ही पोर्टल पर कार्य करने में आ रही कठिनाइयों का समाधान भी आनलाईन सभागार में कर के दिखाया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के प्रभारियों को निर्देश दिये कि वह उक्त योजना में पात्र सभी छात्र-छात्राओं नियमानुसार व पूर्ण ईमानदारी के साथ टेबलेट / स्मार्ट फोन वितरित कराये। यदि इसमें किसी प्रकार की शिकायत पायी जाती है तो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow