रात भर चले चेकिंग अभियान में अवैध रूप से ओवरलोड बालू भरे 11 ट्रक पकड़े

अमित गुप्ता संवाददाता
कालपी जालौन
अवैध खनन तथा ओवरलोड के खिलाफ उपजिलाधिकारी केके.सिंह के नेतृत्व में जोल्हूपुर-कदौरा रोड की सड़कों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों से ओवरलोड तथा अवैध मोरम से भरे 11 ट्रकों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 6 /7 जून की रात में उपजिलाधिकारी केके सिंह, नायब तहसीलदार राजेश पाल, राजस्व विभाग, खनन निरीक्षक की टीम के द्वारा कदौरा रोड में चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान बिना रॉयल्टी प्रपत्र के ओवरलोड लदे 8 वाहनों को टीम के द्वारा पकड़ कर सीज कर दिया गया। इसी दौरान 3 गाड़ियों का ई-चालान किया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कालपी क्षेत्र के अंतर्गत पकड़े गए 8 ओवरलोड मोरम लदे ट्रकों को पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करके सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी वाहन नियमों के अनुरूप ही रोड पर चले ओवरलोड या बिना कर पत्रों के वाहनों को पकड़कर सीज करने की अभियान चलता रहेगा। सप्ताह भर के अंदर टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों से 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों को पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन की इस कार्यवाही से ओवरलोड तथा अवैध खनन करने वालों में खलबली मची हुई है।
What's Your Reaction?






