विचित्र पहल ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र सौंपा
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया के प्रतिनिधि मंडल ने आज दिनांक 9 जून 2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे श्री अनूप कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, औरैया को परिषद कार्यालय में समस्याओं से युक्त मांग सौंपा, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट में कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यमुना तट पर विद्युत शवदाह गृह की स्थापना व जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संगठन द्वारा दिवंगत लोगों की सम्मानजनक अंतिम यात्रा हेतु औरैया नगर से यमुना तट तक बैकुंठ रथ (शव यात्रा वाहन) का संचालन विगत 9 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है, गौरतलब है कि वैकुंठ रथ को खड़ा करने व पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखने वाले डीप फ्रीजरों को रखने हेतु नगर के बीचों बीच सुरक्षित शेड युक्त स्थान के लिए नगर पालिका परिषद, औरैया द्वारा लंबे समय से जगह की मांग की जा रही है, उत्तर प्रदेश शासन के कई बार लिखित निर्देशों के बावजूद नगर पालिका परिषद के अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं की अनदेखी, मनमानी व भेदभाव के चलते शासनादेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया, निकाय चुनाव के उपरांत नगर पालिका में बदलाव होने के बाद नए सिरे से समिति द्वारा जिलाधिकारी महोदय से आग्रह करते हुए नगर पालिका परिषद के वर्तमान अध्यक्ष से समिति द्वारा गुहार लगाई गई हैं, तथा नगर पालिका अध्यक्ष को शहर की विभिन्न जन समस्याओं को अवगत करा कर उनके शीघ्र निराकरण हेतु आग्रह किया गया हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सभासद विनोद यादव (कल्लू), मनीष पुरवार (हीरु), आदित्य पोरवाल, सुनील अवस्थी, रानू पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), अनूप बिश्नोई आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?