हर घर तिरंगा 'मेरी माटी मेरा देश आजादी के अमृत महोत्सव समापन वर्ष के कार्यक्रम हुए संपन्न

Aug 16, 2023 - 15:48
 0  17
हर घर तिरंगा 'मेरी माटी मेरा देश आजादी के अमृत महोत्सव समापन वर्ष के कार्यक्रम हुए संपन्न

वीरेंद्र सिंह सेंगर

औरैया  आजादी के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में शासन/प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार, जिला विद्यालय निरीक्षक एस०पी०सिंह, प्रोग्राम नोडल अधिकारी कमलेश पांडे के नेतृत्व में *केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग* के संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त 2023 को 4 हाउसों के बीच सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य (बालक/ बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन सेंट फ्रांसिस एकेडमी प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करा कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सभी हाउस से 10-10 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार सामूहिक गायन मैं 10-10 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

सामूहिक गायन / सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का विषय शासन द्वारा निर्धारित थीम" मेरी माटी- मेरा देश" रखा गया था। इस अवसर पर सेंट फ्रांसिस एकेडमी के प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमें अपने अमर शहीदों एवं वीर बलिदानियो की याद दिलाता है। हम सब मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर सी०बी०एस०ई० जिला स्काउट आई०टी० कोऑर्डिनेटर गौरव कुमार पोरवाल ने देश के क्रांतिकारियों, शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नारे लगाकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग विद्यालय प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अनूप सर, आधिरा मैम, राजीव, प्रशांत, सोनिया आदि सभी अध्यापकों का पूर्ण योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आईशा जावेद कुरेशी, मरिया सुरेश कक्षा 8 की छात्राओं ने किया। इसी क्रम में सामूहिक गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार यलो हाउस, द्वितीय पुरस्कार ग्रीन हाउस, तृतीय पुरस्कार रेड हाउस को मिला। सामूहिक बालिका नृत्य में प्रथम पुरस्कार ग्रीन हाउस, द्वितीय पुरस्कार यलो हाउस, तृतीय पुरस्कार ब्लू हाउस को प्राप्त हुआ। सामूहिक बालक नृत्य में प्रथम पुरस्कार ब्लू हाउस, द्वितीय पुरस्कार रेड हाउस, तृतीय पुरस्कार यलो हाउस, को प्राप्त हुआ। अंत में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow