सेवा निवृत होने पर चीफ फार्मेसिस्ट को समारोह कर दी बिदाई

Jun 7, 2023 - 23:20
 0  35
सेवा निवृत होने पर चीफ फार्मेसिस्ट को समारोह कर दी बिदाई

कालपी जालौन चीफ फार्मेसिस्ट के सेवानिवृत्त होने पर अधीक्षक समेत सभी स्टाफ ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर बड़े हर्षोल्लास के तहत भावभीनी विदाई की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में अधीक्षक डॉ उदय कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो व्यक्ति या महिला सरकारी सर्विस में आया है उसे सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है तो आज हमारे स्वास्थ्य केंद्र से फार्मेसिस्ट के पद पर सत्यवती पाल सेवानिवृत्त हो रही है हम सभी लोग दुख महसूस कर रहे हैं फिर भी सत्यवती की मधुर वाणी से अपने कार्यों को सदैव अंजाम दिया है उनकी यादगार जिंदगी में दिलों में सदा रहेगी वह अपने परिवार के साथ बड़े सकुशल तरीके से अपने जीवन को व्यतीत करें ईश्वर मदद करेगा यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है चीफ फार्मेसिस्ट सत्यवती पाल ने अपनी विदाई लेते हुए कहा कि जो अधीक्षक एवं मेरे स्टाफ ने मेरे कार्य पर सर्वाधिक सहयोग किया है मैं अपनी जिंदगी में उनके सहयोग को भुलाना असंभव साबित होगा सभी लोगों की यादगार मेरे जिंदगी में सदैव समावेश रहेगी मैंने यदि कोई गलती को नहीं कि यदि अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो ऐसी गलती को मुझे सभी लोग क्षमा करें फार्मेसिस्ट पुष्पेंद्र सिंह ने विदाई समारोह का संचालन किया समारोह पर उपस्थित लोगों में डॉ विशाल सचान डॉ शेख डॉ गोपाल द्विवेदी डॉ रोहित सिंह फार्मेसिस्ट कुलदीप सचान विनोद सचान अशोक कुमार राम सजीवन गुप्ता संजीव दिक्षित प्रदीप कुमार महिला स्टॉफ नर्स त्रिपाठी संतोष सोनी भगवानदीन गया प्रसाद हरिओम तिवारी आदि लोगों ने अपने अपने विचार प्रगट कर विदाई समारोह सौहार्द्र वातावरण में संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow