दीपू त्रिपाठी के आवास पर पहुँचे आदित्य यादव

जालौन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पुत्र समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव का जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी ने मदारीपुर में स्वागत किया किया । शनिवार को 12 बजे दीपू त्रिपाठी के आवास पर पहुँचे। युवाओं ने जोश खरोश के साथ नारेबाजी करते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया। दीपू त्रिपाठी व उनके पुत्र जिला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने आदित्य यादव को पगड़ी, माला पहनाई व तलवार भेट की। स्वागत किया गया,आदित्य यादव ने परिवार के हाल चाल जाना और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले ,आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई । सैफई जाते समय जगह जगह कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया
समाजवादी पार्टी के सेकडो करकर्ता उपस्थित रहे रामदास यादव उमेस दीक्षित एडवोकेट सोनू अवस्थी रिंकू गुर्जर रामजीवन प्रदीप अमरेश महाराज रामपूजन गुर्जर सत्यम पांचाल सतीश तिवारी गोपाल पांडे दादू पटेल ऋतिक तिवारी शिखर मधू श्रीवास्तव थोपन यादव इरफान सभासद सफीक सभासद चुन्ना अनस गेस्ट हाउस नपीस सभासद इमरान खान राजू यादव नर्सिंग यादव दीपक कुशवाहा मुस्तकीम मंसूरी पप्पू विस्कर्मा जीतू यागिक नीरज कुशवाहा शिवम त्रिपाठी निशांत पटेल सुरेंद्र पटेल हुकुम सिंह परिहार babbu परिहार पुनीत मुद्गल हमीर सिंह कमाल भाई
What's Your Reaction?






