बाइक दुर्घटना में महिला की मौत

जालौन। उरई-जालौन मार्ग पर सातमील के पास बुधवार को सड़क पर बिखरी बालू के कारण बाइक सवार दंपत्ति हादसे का शिकार हो गए। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ग्राम उदोतपुरा निवासी सतीश मिश्रा (52) पत्नी कस्तूरी मिश्रा (48) के साथ बाइक से उरई में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सात मील के पास माइनर निर्माण कार्य के लिए लाई गई बालू सड़क पर फैली हुई थी। बाइक उस बालू पर फिसल गई और दंपत्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कस्तूरी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सतीश मिश्रा की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इस हादसे से मृतका के पुत्र अजय और विजय गहरे सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
What's Your Reaction?






