आकाशीय बिजली गिरने से 4 सौ केवीए ट्रांसफार्मर फुंका

Jun 20, 2025 - 19:37
 0  73
आकाशीय बिजली गिरने से 4 सौ केवीए ट्रांसफार्मर फुंका

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)

 कालपी/जालौन बीती रात को बारिश तथा आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नगर के आर्य कन्या पाठशाला में स्थापित 4 सौ केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुक गया फलस्वरूप 170 घरों की बिजली गुल हो गई। वहीं नमी की वजह से सब स्टेशन में किला घाट फीडर की मसीन का सीटी उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19/20 जून की रात में बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया।जो देर तक चलता रहा। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की वजह से नगर के बीचों बीच आर्य कन्या पाठशाला के पीछे स्थापित 400 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर वस्ट हो गया इस वजह से राम चबूतरा समेत कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफार्मर फुकने से 170 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे विद्युत सब स्टेशन कालपी में एक फीडर की इनकमिंग महीन की सीटी बुरी तरीके से ब्लास्ट हो गई। फल स्वरुप किला घाट फीडर से जुड़ी सभी लाइनों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। बिजली न आने की वजह से उमस भरी गर्मी में नागरिक बेहाल हो उठे। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की देखरेख में इनकमिंग महीन की सीटी उपकरण ठीक कराया जा रहा है तथा आपूर्ति व्यवस्था शाम तक पटरी पर ला दी जाएगी है। अवर अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य चलाया जा रहा है। 

फोटो - सब स्टेशन से इनकमिंग मसीन को सुधारने में जुटे कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow