ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने परिवार को जमकर पीटा

Jun 20, 2025 - 19:41
 0  135
ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने परिवार को जमकर पीटा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दबंग ट्रैक्टर चालक और उसके परिजनों ने एक परिवार पर जमकर कहर ढाया। दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। जिसमें महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज में के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित जब मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला कैलिया थाना क्षेत्र के पीपरीकलां गांव का है। जहां के रहने वाले विक्की सिंह और उनके साथी शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायत पत्र में बताया कि 17 जून की रात गांव के ही इब्राहिम राघवेंद्र सिंह नीब छोटे साहब भाईसाहब को अपने घर के दरवाजे से लेकर निकले थे। जहां घर के बाहर खड़ी बाइक में उसने टक्कर मार दी। उलाहना पर दबंग ने बाइक पर रखा सामान। जिसका जब उसने विरोध किया तो गैब ने अपने डॉक्टर को बुलाकर उस पर पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, जो घायल हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर कैलिया थाना पहुंचा तो थाना पुलिस ने दबंगो के प्रभाव में आकर उनकी शिकायत को अपने मनमाने तरीके से दर्ज कर लिया। पीड़ित ने एसपी से न्याय की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow