तीन दिवसीय उर्स में आयोजित कव्वालियों में झूम उठे अकीदतमंद

अमित गुप्ता
कालपी जालौन विख्यात सूफी दरगाह हजरत दीवान औलिया रहमतुल्लाह अलैहे वसल्लम का 142 वां अजीमुश्शान सालाना उर्स धूमधाम पूर्वक मनाया गया। उर्स के मौके पर हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल पार्टियों ने अपने अपने कलाम प्रस्तुत कर अकीदतमंदों की जमकर वाहवाही बटोरी।
स्थानीय नगर के मोहल्ला उदनपुरा चिश्ती नगर में स्थित दरगाह परिसर में उर्स के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल अली फैजाबाद ने अपने अंदाज में सुनाया - बड़ा मेहरबान है अल्लाह
ऊंची शान है अल्लाह...
तथा इमरान ताज आगरा ने सुनाया -
इबादत की तरह करते हैं इज़्ज़त कमली वाले .
अपने दिल में रखते हैं मुहव्वत कमली वाले। तीन दिवसीय उर्स के अवसर पर अकीदतमंदों ने दरगाह फूल चादर चढ़ा करके मुल्क तथा काम की तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
इस मौके पर कमेटी के सदस्यों अलीम अंसारी, शाहिद मुहल्ला जी, साजिद खान,हसीब अंसारी,बल्लू,साजिद खान,बब्लू अंसारी, महबूब आलम, अब्दुल वहीद लाला भाई के अलावा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, रशीद अहमद , हाजी अहसान उप निरीक्षक वृज नंदन, बलवान सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।
फोटो - कव्वालियों को पेश करते कव्वाल
What's Your Reaction?






