रफ्तार का कहर - कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत

जालौन। औरैया स्टेट हाईवे पर ग्राम मडोरी के पास कार और बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शंभू दयाल त्रिवेदी (55) के रूप में हुई है। वह ग्राम जीपुरा, थाना गोहन के निवासी थे।
शनिवार को शंभू दयाल अपने गांव जा रहे थे। ग्राम मडोरी के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खंदक में जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जालौन कोतवाली पुलिस ने शंभू दयाल को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह के अनुसार, मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस कार चालक की पहचान करने में जुटी है।
What's Your Reaction?






