गोहन पुलिस ने 03 अभियुक्तगणों को पिकप में 05 भैंस व 06 पड़वा के साथ किया गिरफ्तार

Oct 13, 2023 - 07:51
 0  278
गोहन पुलिस ने 03 अभियुक्तगणों को पिकप में 05 भैंस व 06 पड़वा के साथ किया गिरफ्तार

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन में आज थाना गोहन पुलिस ने थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध अवैध पशु तस्करी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति तलाश वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गोहन पुलिस ने तीन अभियुक्ताे को थाना गोहन क्षेत्र अंतर्गत स्थित सैयद बाबा मजार के पास ग्राम सरावन से पिकअप में 05 भैंस व 06 पड़वा को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाने के संबंध में एक पिकअप लीडर बोलेरो u p 92 ा A T 3501 व तीन अभियुक्त 01-- आसिफ पुत्र स्व, साबिर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बदनपुरा थाना गोहन जनपद जालौन 02-- अमजद पुत्र नसीम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बदनपुरा थाना गोहन जनपद जालौन 03-- सद्दाम पुत्र नूर हसन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बदनपुरा थाना गोहन जनपद जालौन को थाना अध्यक्ष गोहन मय थाना टीम द्वारा थाना गोहन में सुसंगत धारा में अभियुक्ताे पऱ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow