पुलिस अधीक्षक ने गोहन थाने का किया औचक निरीक्षण

उरई,जालौन। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को देर रात को अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के साथ थाना गोहन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, आईजीआरएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और हवालात की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अभिलेखों की प्रविष्टियां देखकर उनकी अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की और उन्हें व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सतीश कुमार, एसएसआई वीरेंद्र बहादुर, उप निरीक्षक समर सिंह, एसआई अमर सिंह, एसआई सुरेश कुमार, एसआई मदनेश मिश्रा, एसआई संदीप सिंह, ईटो चौकी प्रभारी रामवीर सिंह, तथा एसआई राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






