दबंग नहीं दे रहा गरीब मजदूर की मजदूरी का पैसा

Jan 1, 2025 - 19:03
 0  103
दबंग नहीं दे रहा गरीब मजदूर की मजदूरी का पैसा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले मुहल्ला नया रामनगर बुद्ध बिहार के पीछे रहने वाले बब्लू पुत्र धीरज ने शहर कोतवाली उरई को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी मकान करीगरी का काम करता है। प्रार्थी ने मुहल्ले के ही रहने वाले धर्मेंद्र खटीक पुत्र संतोष खटीक के मकान निर्माण का ठेका 60 हजार रुपये में लिया था। प्रार्थी ने एक माह तक मजदूरी की थी। जिसमें दबंग धर्मेंद्र खटीक ने मात्र प्रार्थी को 25 रुपये मजदूरी के दिये थे जबकि बाकी 35 हजार रुपये मजदूरी के नहीं दे रहा है। पीड़ित मजदूर बब्लू का आरोप है कि जब वह दबंग बब्लू से शेष मजदूरी का पैसा मांगने जाता है तो वह गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा देता है। पीड़ित बब्लू ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मजदूरी का पैसा दिलवाये जाने की गुहार लगाई है जिससे गरीब प्रार्थी परिवार का भरणपोषण कर सके।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड से मजदूरी कार्ड नम्बर--0936079252907 है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow