दहेज की मांग पूरी न होने पर बच्चों सहित घर से निकाला

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पन्यारा निवासिनी प्रियंका पत्नी अमित कुशवाहा पुत्री मान सिंह ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 12 वर्ष पूर्व ग्राम पन्यारा निवासी अमित पुत्र विशुन सिंह के साथ मेरी शादी हुई थी लेकिन मेरे ससुरालीजन पति अमित ससुर विशुन सास गुड्डी मिले दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दान दहेज लाने का दबाब बनाने लगे लेकिन प्रताड़ना सहने के बीच ही मेरे दो बच्चे अवनी उम्र 10 वर्ष व अयांश उम्र 5 वर्ष पैदा हुए।
घटना दिनांक 13 जून 2025 समय करीब 11 बजे सुबह की है जब मेरे पति मुझसे कुछ रुपये माता पिता से दिलवाने की बात कहने लगे और मेरे मना करने पर गाली गलौच करते हुए मेरे साथ मारपीट कर दी शोर सुनकर सास ससुर भी आ गए और उन्होंने और अधिक मारने की बात कही मेरे चिल्लाने पर मुझे बच्चों सहित घर से निकाल दिया सूचना पर पहुंचा भाई मुझे मायके मुहल्ला सुभाष नगर रामपुरा ले गया तब से मैं अपने मायके में ही रह रही हूं प्रियंका ने प्रभारी अधिकारी से उक्त लोग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






