हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी मैजिक,एक दर्जन से अधिक घायल

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
एट जालौन
उरई (जालौन)। कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। सड़क पर खड़े एक छतिग्रस्त ट्रक से श्रद्धालुओं से भरी मैजिक जा टकरा गयी जिससे मैजिक सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया।मामला एट कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्तिथ नूनसाई गांव के पास का है। जहां शनिवार की सुबह श्रद्धालुओ से भरी मैजिक एक ट्रक से जा टकराई। सभी श्रद्धालु झांसी जनपद के अमरा गांव निवासी थे जो कि बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। हादसे में महिलाओं बच्चो समेत 15 लोग घायल हो गए जिनका मेडिकल में।इलाज किया जा रहा है। वही दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
What's Your Reaction?






