मजदूरी का पैसा मांगने पर मजदूरों को ठेकेदार ने दी धमकी

Jun 24, 2025 - 17:05
 0  51
मजदूरी का पैसा मांगने पर मजदूरों को ठेकेदार ने दी धमकी

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला मालवीय नगर निवासिनी उदय कुमारी पत्नी राम कुमार व संतोषी व पुष्पा देवी पत्नी सुरेश और पुष्पा देवी पत्नी अशोक ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ठेकेदार अवधेश निवासी ग्राम खक्कल के साथ हम लोगों ने एक साल पहले 9 दिन मजदूरी का काम किया था ठेकेदार ने हम लोगों की मजदूरी का पैसा आज तक नहीं दिया 

        दिनांक 24 जून 2025 को उक्त ठेकेदार से अपनी मजदूरी का रुपया मांगा तो उक्त ने मना कर दिया और धमकी दी कि अगर कानूनी कार्यवाही की तो तुम लोगों का बुरा हाल करूंगा और कहीं पर मजदूरी के लायक नहीं छोडूंगा उक्त ठेकेदार दबंग व्यक्ति है 

उदय कुमारी आदि ने पुलिस से 350/- रुपये प्रति दिन के हिसाब से हम लोगों की मजदूरी का रुपया दिलाये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow