मंडी कर्मचारी वीरेंद्र पटेल को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

कोच (जालौन) आज मंडी कार्यालय परिसर में मंडी में कार्य रत श्री वीरेंद्र कुमार पटेल को सेवा काल पूरा हो जाने पर मंडी सचिव सोनू कुमार ने माला पहना कर एवं श्री रामचरित मानस उपहार में दे कर उज्जवल भविष्य की कामना की मंडी निरीक्षक राहुल कुमार, हरी शंकर नगाईच, अजीम खान, अशोक सिंह, सुरेश कुशवाहा, संजय भारती, बलराम सिंह, रमेश कुशवाहा, कल्याण सिंह रज्जन आदि मंडी कर्मचारियों ने माला पहना कर एवं उपहार देकर बीरेंद्र जी की विदाई को भावुक बना दिया वीरेंद्र जी का पूरा कार्यकाल निर्विवाद रहा उन्होंने अपनी पूरी नौकरी जिले के अंदर ही की इस अवसर पर ग़ल्ला मंडी समिति अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, रुपसिंह पटेल, प्रेम नारायण राठौर, अमृत सिंह कुशवाहा, मुई उद्दीन खान आदि व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालक राजेंद्र दुवे ने किया
What's Your Reaction?






