बाइक से गिरे 3 लाख रुपये पुलिस ने मालिक को दिलवाये

अमित गुप्ता
कालपी जालौन स्थानीय नगर की सड़क से गुजरने के दौरान मोटरसाइकिल की डिग्गी की प्लास्टिक की थैले से गिरे 3 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर वाइक सवार आवेदक के सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उरई शहर के चौरसी मोड निवासी मनोज पाठक उरई से मोटर साइकिल की डिग्गी में प्लास्टिक के थैले में 3 लाख रुपये लेकर के भोगनी पर जा रहे थे। कालपी नगर के मुन्ना फुल पावर चौराहा के पास प्लास्टिक के थैले से 3 लाख रुपए गिर गए। आवेदक के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र,चप निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदोरिया सिपाहियों अभिषेक कुमार, दीपेंद्र कुमार की टीम रुपए की खोजबीन में जुट गई। इसी दौरान गिरे हुए रुपए को उठाने वाले व्यक्ति मूलचंद पुत्र करोड़े निवासी मोहल्ला आलमपुर थाना कालपी के घर में उपस्थित होकर 3 लाख रुपये मिलना स्वीकार किया तथा पुलिस को पूरे 3 लख रुपए वापस कर दिया। शाम को क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवं पुलिस की मौजूदगी में आवेदक को 3 लाख रुपये सुरक्षित वापस कर दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को रुपए की खोज करने के लिए करीब 20 सीसीटीवी कैमरों को अलग-अलग स्थान में फुटेज खंगालने पड़ी। इस कार्य को लेकर पुलिस की सहायता की जा रही है।
What's Your Reaction?






