वन विभाग के वन संरक्षक ने विभाग द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान का किया निरीक्षण

Jul 13, 2023 - 18:22
 0  73
वन विभाग के  वन संरक्षक ने  विभाग द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान का किया निरीक्षण

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन  कालपी गुरूवार को वन विभाग के झाँसी वृत्त के वन संरक्षक ने विभाग द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें विभाग द्वारा नन्दन वन में रोपित पौधौ और विभाग की पौधशाला को भी देखा।

मालूम हो कि वन विभाग इस समय वनमहोत्सव मना रहा है जिसके चलते विभाग द्वारा खाली पड़ी वनभूमि पर पौधारोपड कर रहा है इसी योजना के तहत विभाग ने वन विभाग के परिसर के पास नया वन क्षेत्र विकसित किया है। लगमग 5 हेक्टेयर भूमि का समतलीकरण कर उसमे इमारती लकडी के पौधौ के साथ छायादार और फलदार वृक्ष भी लगाये गये हैं इसके अलावा भी विभाग द्वारा जँगल के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है और विभाग के इसी अभियान की हकीकत परखने के लिए गुरूवार को झाँसी वृत्त के वन संरक्षक कैलाश प्रकाश आई एफ एस ने वन क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमे उन्होने विभाग द्वारा हाईवे किनारे विकसित किये गये वन क्षेत्र के साथ विभाग की पौधशाला को भी देखा। इस दौरान उन्होने मौके पर मौजूद डीएफओ जेपी तिवारी से कहाकि विभाग द्वारा हाईवे किनारे विकसित किए गए वन क्षेत्र की योजना वेहद सराहनीय है हालाकि उन्होने सघन वृक्षारोपण करने के साथ उनके रखरखाव पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये है कि जिससे विभाग द्वारा इस अभियान में लगाया गया पैसा बेकार न जाए। इस मौके पर विभाग की एस डी ओ प्रीती यादव, रेंजर संजय यादव, के अलावा वन दरोगा मन्ना सिंह, के साथ वनरक्षक हरिऔम यादव, प्रीति सहित सभी विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow