कालपी कॉलेज कालपी में कल होगी स्वावलंबन एवं स्वरोजगार पर एक गोष्ठी
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी कालेज कालपी के तत्वाधान में गांव एवं गौ पर आधारित समग्र विकास स्वालंबन एवं स्वरोजगार को लेकर के एक विचार मंथन गोष्ठी दिनांक 24 जुलाई दिन सोमवार समय सुबह 11 बजे आयोजित की गई है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर कमल टावरी समेत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।
उक्त जानकारी कालपी कॉलेज कालपी के प्राचार्य डॉक्टर सूर्य नारायण सिंह ने देते हुए बताया की दिनांक 24 जुलाई दिन सोमवार को सुबह 11 बजे कालपी कॉलेज कालपी के तत्वाधान में आयोजित गांव एवं गौ पर आधारित समग्र विकास स्वालंबन एवं स्वरोजगार को लेकर के एक विचार मंथन गोष्ठी रखी गई है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कमल टावरी (श्री स्वामी कमलानंद जी) रीटा रिटायर्ड आईएएस कुलपति पंचगव्य विद्यापीठम् कांचीपुरम करेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम तोषनीवाल महामंत्री कानपुर गौशाला सोसाइटी व रजत शर्मा चेयरमैन एएनयूसीसी के अलावा मदन मार्तण्ड राष्ट्रकवि के अलावा विद्यालय के प्रबंधक पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मैहरोत्रा एवं विद्यालय के उप प्रबंधक डॉक्टर सर्वेश विद्यार्थी समेत विद्यालय का स्टाफ व बच्चें तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?