खोलते दूध की कढ़ाई पर बाइक गिरने से दो युवक हुए घायल

कोंच (जालौन) दुकान के बाहर सड़क किनारे कढ़ाई में दूध गर्म करके बेचा जा रहा है जबकि मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे कढ़ाई रखकर गर्म दूध बेचने से कोई भी घटना घटित हो सकती है और हुआ भी यही कि बाइक सवार दूध लेने आये थे जिनकी बाइक खोलते दूध की कढ़ाई के ऊपर गिर गयी और दूध की कढ़ाई पलटने से दोनों युवक घायल हो गए।
मामला मुहल्ला सुभाष नगर स्टेट बैंक के सामने स्थित बेहरे मिष्ठान भंडार का गई जहां पर रोज की भांति मुख्य मार्ग किनारे गैस भट्टी पर दूध गर्म करके बेचा जा रहा था तभी मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी चांद बाबू उम्र करीब 19 वर्ष अपने फुफेरे भाई शमशाद उम्र करीब 16 वर्ष के साथ रात्रि 8 बजे के करीब बाइक से उक्त दुकान पर दूध लेने आये थे और बाइक को सड़क किनारे साइट स्टैंड पर खड़ी करके दूध लेने लगे तभी बाइक का स्टैंड हटने बाइक खोलते हुए दूध की कढ़ाई पर जा गिरी और कढ़ाई दूध सहित भट्टी से पलट गई जिससे उक्त दोनों युवक जलकर घायल हो गए वहीं घायलों ने बताया कि वह सड़क पर पड़े दर्द से काफी देर तक बिलबिलाते रहे लेकिन उनकी मदद करने के लिए न दुकानदार आया न अन्य किसी ने मदद की जब यह सूचना घायलों के परिजनों को लगी तो वह मौके आये और घायलों को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है वहीं जब उक्त घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय पहुंच गए और घटना की जानकारी लेते हुए घायलों को देखने के लिए निजी अस्पताल पर पहुंचे जहां पर घायलों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना।
What's Your Reaction?






