खुलेआम घटतौली कर रहा कोटेदार अलग से रखा दो किलो वजन

कोंच (जालौन) सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उनके खाली पेट न सोना पड़े लेकिन कोटेदार उन गरीबों की राशन सामग्री पर गिद्ध जैसी पैनी नजर लगाए हुए हैं चाहे सरकार घटतौली रोकने के लिए कितने भी उपाय कर ले लेकिन पूर्ति बिभाग के रहमों करम पर कोटेदार घटतौली करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला मुहल्ला पटेल नगर स्थित उचित दर बिक्रेता कृष्ण कुमार गुप्ता की दुकान का आया है जहां पर घटतौली का एक बी डी ओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राशन कार्ड धारक को खुलेआम 2 किलो राशन सामग्री का चूना लगाया जा रहा है वायरल बी डी ओ में राशन लेने पहुंचे एक युवक को राशन बिक्रेता द्वारा अंगूठा लगवाकर राशन दिया जा रहा है और राशन में घटतौली के लिए 2 किलो वजन अलग से रखा गया जिसका बी डी ओ किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब देखना है कि हर बार की तरह इस बार भी पूर्ति बिभाग की इनायत की नजरें कोटेदार पर होती हैं या फिर सख्त कार्यवाही की जाती है।
What's Your Reaction?






