नवांगतुक एसडीओ ने पदभार ग्रहण कर इंजीनियरो तथा कर्मचारियों को दिये निर्देश

Jun 26, 2025 - 06:13
 0  110
नवांगतुक एसडीओ ने पदभार ग्रहण कर इंजीनियरो तथा कर्मचारियों को दिये निर्देश

कालपी/जालौन बुधवार को विद्युत उपखंड कार्यालय कालपी में नावांतुक एसडीओ इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पहले दिन उन्होंने इंजीनियर एवं कर्मचारियों को अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुये आवश्यक निर्देश दिये है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देशन के मुताबिक मेरठ से स्थानांतरित होकर नवांगतुक उपखंड अधिकारी इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को कालपी में विधुत उपखण्ड अधिकारी का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कार्यालय में विभागीय इंजीनियरों एवं कर्मचारियों से परिचयात्मक मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति रोस्टर के मुताबिक निर्विवाद मिलती रहना चाहिए। इसके लिए पुख्ता प्रबंध रखे जाएं। इसी तरह राजस्व वसूली का कार्य निरंतर गतिशीलता से किया जाना जरूरी है। उपखंड अधिकारी ने इंजीनियरों तथा कर्मचारियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि कोई भी ट्रांसफार्मर में ओवरलोड की समस्या नहीं होना चाहिए तथा ट्रांसफार्मरों में लोड बैलेंसिंग बनाए रखनी जरूरी है। उन्होंने अवगत कराया की 1993 से लेकर 2007 तक इंटर कॉलेज में फिजिक्स का मैं शिक्षक रह चुका हूं। मेरी सन 2007 में विद्युत विभाग में अवर अभियंता के पद पर नियुक्त हुई थी। तथा वर्ष 2020 में एसडीओ के पद पर प्रमोशन हुआ है। मेरठ, बागपत, बुलंदशहर आदि जनपदों में विधुत विभाग में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह करते रहे हैं। कानपुर देहात जनपद के मूल निवासी नवांगतुक एसडीओ इंजीनियर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निदान करना एवं बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखना मेरी पहली प्रार्थमिकता रहेगी।साथ ही पावर कॉरपोरेशन के दिशा निर्देशों के अनुरूप राजस्व बसूली को भी गतिशील बनाया जाएगा। इस मौके पर कालपी के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, नियामतपुर के अवर अभियंता नवीन सचान,भूपेन्द्र सिंह, अभिषेक धीर के अलावा विभागीय कर्मचारियों घनाराम, रिंकू पोरवाल आदि की मौजूदगी रही।

फोटो - पदभार ग्रहण कर इंजीनियरो तथा कर्मचारियों से मुलाकात करते नवांगतुक एसडीओ धर्मेंद्र सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow