बनखंडी मंदिर में भक्तों के लिए बसेरा टीन सेट का हुआ लोकार्पण

अमित गुप्ता
कालपी जालौन में वुधवार को महंत जमुना दास महाराज की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विख्यात धर्मस्थल मां बनखंडी धाम के परिसर में नवनिर्मित बनखंडी मंदिर में भक्त जनों तथा जरूरतमंदों के बैठने के लिए बसेरा टिन सेट का फीता काट कर लोकार्पण किया गया।
वनखंडी देवी धर्मस्थल के परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि प्राचीन महत्व के वनखंडी देवी मंदिर में रोजाना भक्तों की भीड़-भाड़ रहती है। छाया के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण बुंदेलखंड विकास निधि योजना 2023 -24 के अंतर्गत मंदिर के प्रांगण में जरूरतमंदों तथा भक्तों के बैठने के लिये बसेरा टिनसेट का निर्माण कराया गया। उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड लखनऊ के इंजीनियरों के देखरेख में निर्माण का कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन-जिन स्थानों में जरूरत महसूस होगी। ऐसे स्थानों में विधियों के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि महंत जमुना दास महाराज, धर्माचार्यों तथा भक्तों ने पूजा अर्चना, श्लोक का पाठय किया। लीकार्पण कार्यक्रम में विधायक कार्यालय प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी,अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, शशिकांत सिंह चौहान, राजेश द्विवेदी, बाबू सिंह यादव,कल्लू सिंह यादव, काशी खेड़ा, रणजीत सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव एडवोकेट, सरनाम सिंह यादव ,रविंद्र सिंह, लाल यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
फोटो - महंत जमुना दास महाराज के साथ सीता काटकर लोकार्पण करते विधायक विनोद चतुर्वेदी
What's Your Reaction?






