मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेलों में 140 मरीजों का हुआ उपचार

कालपी जालौन शासन की महात्वाकांक्षी योजना के तहत रविवार को कालपी, नियामतपुर तथा महेवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकीय टीमों के द्वारा 114 मरीजों का उपचार करके स्वस्थ रहने का परामर्श दिया गया।
रविवार को सुबह 10 से 4 वजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेले में 72 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 42 पुरुष, 22 महिला मरीज तथा 08 बच्चे शामिल रहे।इस दौरान मलेरिया व शुगर के 6-6 टेस्ट किए जबकि ब्लड प्रेशर के 9 मरीजों की जांच की गयी। शपरिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख शहरयार, कर्मचारियों मनीष कुमार, कमलेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित मेले में 36 मरीजों का इलाज किया गया तथा दर्जन भर मरीजों की खून तथा शुगर की भी जांच की गयी।
डा शेख ने कहा कि वर्तमान समय में खुजली, त्वचा रोग,उल्टी,दस्त एवं पेट रोगियों की संख्या बड़ रही है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरते। शुद्ध पानी का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण उत्पन्न होने पर डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयों का प्रयोग करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामतपुर में चिकित्सक डा आदर्श गौतम की मौजूदगी में आयोजित मेले में 32 मरीजों का इलाज हुआ। मेले में कंडोम, टेबलेट तथा सामग्रियों का वितरण कर जागरूक किया गया।
फोटो- कालपी में मरीजों का उपचार करते चिकित्सक
What's Your Reaction?






