अनियंत्रित होकर नहर में गिरी मोटरसाइकिल, चार घायल

जालौन। कोंच से बाइक लेकर उरगांव की ओर जा रहे युवकों की बाइक बेकाबू होकर उरगांव रोड पर नहर में चली गई। मौके से निकल रहे राहगीरों ने युवकों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया।
कोंच कोतवाली क्षेत्र निवासी सोएब (25), सागर (23), सादाब (22) व सलमान (25) कोंच से बाइक लेकर किसी काम के चलते उरगांव की ओर जा रर्हे थे। एक की बाइक पर चारों युवक सवार थे। बाबई रोड से उरगांव कट से युवक बाइक उरगांव की ओर मुड़ गए। उरगांव रोड पर नहर के पास एक तीव्र मोड़ है। बाइक चालक मोड़ पर बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। बाइक के साथ ही उस पर सवार चारों युवक भी नहर में गिर गए। मौके से निकल रहे राहगीरें ने चारों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों को छुट्टी दे दी गई जबकि सोएब की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च सस्थान रेफर कर दिया गया।
What's Your Reaction?






