ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर मकान व सम्पत्ति से नव विवाहिता को किया बेदखल
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कुठौंद थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम सुरावली निवासी रेनू पत्नी स्व. सोनेलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी 23 जून 2012 में हिन्दू रीति रिवाज के कोंच से हुई थी इसके बाद प्रार्थनी के तीन बच्चे हुए जिनमें दो बेटे व एक पुत्री है, बड़े पुत्र 9 वर्ष, छोटा 7 वर्ष तथा बेटी 5 वर्ष की है। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत 7 जनवरी को बीमारी के चलते हो गयी थी। यह भी बताया कि पति की मौत के बाद ससुराल में रह रही है तथा माता-पिता की भी मौत हो चुकी है तथा भाई नहीं है लेकिन प्रार्थनी के ससुरालीजन ससुर देवीप्रसाद, सास उर्मिला, देवर दिनेश डांसर, मुनेश, ननद लाली पत्नी संजय निवासी करनपुरा व कुंती पत्नी रामनरेश, उमा पत्नी मंटू आदि ने 30 जनवरी को 7 बजे प्रार्थनी के साथ मारपीट कर जला दिया और घर बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उक्त उसकी सम्पत्ति हड़पना चाहते है।
पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?