चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Jun 28, 2025 - 17:49
 0  33
चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

उरई (जालौन)  जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर उप संभागीय परिवहन कार्यालय, उरई में शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से विशेष रूप से चालकों व परिचालकों के लिए आयोजित किया गया।

शिविर में कुल 30 चालकों ने स्वास्थ्य, नेत्र और मधुमेह की जांच कराई। जांच कार्य में चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. संजय कुमार, लैब टेक्नीशियन जयंत सिंह पाल एवं मेल स्टाफ नर्स विपिन वाजपेयी की टीम ने सहभागिता की। परीक्षण के दौरान दो चालकों में शुगर की अधिकता और एक चालक में उच्च रक्तचाप की पुष्टि हुई, जिन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में उपस्थित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वाहन संचालन के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग, वैध कागजातों की उपलब्धता और नशे से दूर रहना अनिवार्य है।

उन्होंने चालकों से अपील की कि ओवरलोडिंग से बचें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं, ओवरस्पीडिंग से परहेज करें और घायलों को प्राथमिकता से मदद दें। साथ ही साइड इंडिकेटर के उपयोग और यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का भी आग्रह किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow