डीएम एसपी की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में 7 मामले प्रस्तुत

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 7 मामले प्रस्तुत किए गए।
शनिवार को कोतवाली परिसर में में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर सबसे ज्यादा शिकायते प्रस्तुत की गई है।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की हर शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और उसका निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस का यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है, जिससे जनविश्वास में वृद्धि हो रही है और समस्याओं का समाधान भी प्रभावी ढंग से हो पा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने भी जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान कई मामलों में तत्परता दिखाई और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ितों की शिकायतो का निस्तारण पारदर्शी व निष्पक्ष किया जाए।
थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद, आपसी रंजिश, घरेलू हिंसा, अवैध कब्जे, रास्ता अवरोध और अन्य संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के संबंध में आवश्यक जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग और नगर पंचायत के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।इस मौके पर नगर पालिका परिषद के नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा, कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ,जल संस्थान के अवर अभियंता बासित अली, उपनिरीक्षक बलवान सिंह,
उपेंद्र कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार,सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह निरंजन,आकाश सैनी, अभिषेक यादव, विभा, प्रशांत गौतम, हरगोविंद, मोनू, रवि कुमार संजय के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






