जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अमले के साथ नगर की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने व्यस्था दुरस्त देख कर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की पीठ थपथपाते हुए कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी उपजिलाधिकारी और अच्छी गौशाला बनाने का निर्देश दिया ।
शनिवार को जिलाधिकारी राजेश पांडे एसपी इराज रजा उपजिलाधिकारी कार्यवाहक ईओ हेमंत पटेल क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया उन्होंने सबसे पहले गौवंश की संख्या पूछी तो केयर टेकर आदर्श गुप्ता ने बताया की गौवंश 281 है इसके बाद उन्होंने गौवंश को गुड़ खिलाया अंत में गौशाला में हुई बाल पेंटिग व पेड़ पौधे देख कर उन्होंने खुशी जाहिर की इसके बाद एसडीएम हेमंत पटेल व चेयरमैन प्रतिनिधि रवि कांत शिवहरे से और अच्छी गौशाला बनाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा की जनपद की सबसे अच्छी गौशाला तो है अब इसे प्रदेश स्तर पर अच्छी गौशाला बनाने का प्रयास किया जाएगा ।
What's Your Reaction?