तैलिक और राठौर समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

Jun 29, 2025 - 19:47
 0  73
तैलिक और राठौर समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

कोंच (जालौन) उत्तर प्रदेश: तैलिक समाज सेवा फाउंडेशन और राठौर समाज सेवा मंडल उरई द्वारा रॉयल गार्डन कोंच में एक भव्य मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में समाज के होनहार विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा और दूसरों को प्रेरणा मिली।

समारोह में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम बिहारी गुप्ता (गौ सेवा आयोग अध्यक्ष), विधायक मूलचंद्र निरंजन और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता रहे वहीं 

विशिष्ट अतिथियों में अर्चना पटेल, अरविंद चौहान अरविंद राठौर और मलखान सिंह शामिल रहे।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले आमंत्रित अतिथियों में कुंवर बृजेश सिंह रजावत (प्रदेश महासचिव जनसत्ता दल) सुलखान सिंह (पूर्व डी.जी.पी.) बृज बल्लभ सिंह सेंगर मनोज सिंह (बाराबंकी) पीयूष सिंह (प्रतापगढ़) सुनील सिंह आदित्य नारायण जायसवाल (बाराबंकी) और नरेश बाबू राठौर (उरई) उपस्थित रहे।

अन्य आमंत्रित अतिथियों में उर्वीजा दीक्षित दीपराज गुर्जर डॉ. बृजेश जाटव अनिल अटरिया और अरविंद सेंगर मौजूद रहे

सभा की अध्यक्षता नरेश बाबू राठौर एडवोकेट ने की मुख्य वक्ताओं में अशोक राठौर अरविंद राठौर गौरव राठौर कमलेश राठौर उमाशंकर तेली अनूप राठौर संजीव राठौर इंजीनियर धर्मेंद्र राठौर गौरव राठौर शैलेंद्र राठौर चंद्रभान राठौर सोनू राठौर लोकेंद्र राठौर राजा बाबू राठौर जितेंद्र राठौर रविंद्र राठौर रवि राठौर और शिव प्रकाश राठौर शामिल रहे जिन्होंने अपने विचारों से सभी को प्रेरित किया।

इस अवसर पर निम्नलिखित मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

इंटरमीडिएट:सृष्टि राठौर - 94%आयुषी राठौर - 93.60%ईशांत राठौर - 89%

हाईस्कूल:हर्षित साहू95.80%अंजलि - 94.50%नैतिक - 92.33%अर्पित कुमार - 92.33%

इस सफल आयोजन के पीछे आयोजक मंडल के सदस्यों का अथक परिश्रम रहा, जिनमें डॉ. कमलेश राठौर, उमाशंकर राठौर, संजीव राठौर, शैलेंद्र राठौर, शिवकुमार राठौर, जितेंद्र सिंह राठौर, चंद्रभान राठौर, गौरव राठौर, लेखराम राठौर, राम बाबू राठौर, अमित राठौर, अजय राठौर, नंद किशोर, अशोक राठौर, संदीप, यतेंद्र, अनूप, करन, लोकेंद्र, उमेश राठौर, और जितेंद्र बाबू जी प्रमुख थे।

यह सम्मान समारोह न केवल मेधावी छात्रों के लिए प्रोत्साहन का स्रोत बना, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और समर्पण को भी बढ़ावा दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow