अपने पैतृक गांव पहुंचे अनिल कुदारी का बैंड बाजे के साथ हुआ जोरदार स्वागत

Sep 10, 2025 - 18:35
 0  176
अपने पैतृक गांव पहुंचे अनिल कुदारी का बैंड बाजे के साथ हुआ जोरदार स्वागत

कोंच (जालौन) अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष अनिल कुदारी ग्राम कुदारी के लोगों ने जोर दार स्वागत सम्मान किया अनिल कुदारी जब अपने गांव जाने के लिये आ रहे थे तो गांव कुदारी के लोगों ने उनके स्वागत सम्मान के लिये गांव से एकत्रित बड़ी संख्या में युवा उनके स्वागत हेतु डीजे बैंड बाजे ग्राम चमरूआ मुख्य मार्ग पर ले आये और उनके काफिले को रोककर युवाओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें मुंह मीठा कराकर गांव ले गये इस स्वागत सत्कार देखकर अपना दल एस युवा मंच के जिलाध्यक्ष अनिल कुदारी ने कहा कि हम समछ ही नहीं प रहे की आखिर यह मेरा क्यों सम्मान। में तो बस अपने गांव में अपने बढ़े बूढों छोटे भाईयों से मिलने आया हु मेरा यह सम्मान सभी गांव के लोगों का सम्मान है में में कोई नेता नहीं बल्कि आपके गांव का एक बेटा हु जो आपकी जन सेवा में समर्पित रहकर दिन रात लगा है में कोई नेता नहीं बल्कि आपका सच्चा सेवक हु इस स्वागत सम्मान के अवसर पर अपना दल एस के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रोहित राठौर का भी गांव वालों की तरफ से बढ़िया शानदार स्वागत किया गया इस अवसर पर विनीत राठौर प्रधान बीरू कुशवाहा रवि अहिरवार सोनू कुशवाहा सतेंद्र दीक्षित कलू बरार कल्याण बर्मा बीरेंद्र राठौर दिनेश बरार नितिन यज्ञिक लालसिंह बगिया राम बाबू कुशवाहा पिया निरंजनपुर हेमंत लंबरदार कौशल कुशवाहा हरिओम प्रदीप कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में गांव वासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow