जाति सूचक गाली व मारपीट कर जान से मारने की धमकी में लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर निवासिनी मन्नू पत्नी हरदयाल उम्र करीब 62 वर्ष के साथ ग्राम के ही निवासी पप्पू उर्फ रणधीर पुत्र खचेरे ने दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को गाली गलौच कर मारपीट कर दी थी जब मन्नू ने उक्त को गाली गलौच करने से रोका और चिल्लाई तो पड़ोसी आ गए तो उक्त जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया मन्नू की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 211/25 धारा 115(2)/352/351(2)/बी एन एस व 3(2)(वीए)एस सी एस टी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






