सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा किये जाने का लगाया आरोप

Jul 3, 2025 - 18:50
 0  27
सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा किये जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया निवासी लल्लू परिहार पुत्र मलखान सिंह व चंद्रभान पुत्र शम्भू और अनिल कुमार पुत्र रमाशंकर ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हम लोगों के खेतों पर आने जाने के लिए चकरोड नम्बर 311 चकबंदी के समय से यथास्थान कायम रहा लेकिन ग्राम के ही विस्तारवादी नीति के संतराम पुत्र गोधन व उनके लड़के मौके पर जे सी बी से चकरोड को संकीर्ण करके एवं नाला को चकरोड की जगह में बनाकर हम लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे है जिससे हम लोगों को हमेशा के लिए परेशानी पैदा हो जाएगी एवं अपने खेतों पर ट्रैक्टर ट्राली आदि ले जाने में भारी बाधा उत्पन्न हो जावेगी जबकि चकबंदी समय से चकरोड अभी तक कायम रहा उक्त लोगों को हम लोगों द्वारा मना करने पर उक्त लोग मानने को तैयार नहीं है।

         किसानों ने एस डी एम से किसी सक्षम अधिकारी को मौके पर भेजकर उपरोक्त चकरोड नम्बर 311व नाला संख्या 304 को पूर्ववत यथा स्थान पुलिस बल की मदद से कायम कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow