सड़क हादसे में महिला की बाइक से उछलकर गिरने से मौत

Oct 28, 2023 - 17:13
 0  381
सड़क हादसे में महिला की बाइक से उछलकर गिरने से मौत

कोंच (जालौन) झांसी कानपुर  नेशनल हाईवे एनएच 27 पर एरच ओवर ब्रिज के पास बाइक से उछलकर 42 वर्षीय अरुण पत्नी विश्वनाथ पटेल निवासी रवा तहसील कोच की मौत हो गई महिला पति के साथ गुरसराय शरद पूर्णिमा पर श्वास की दवा लेने जा रही थी

महिला को श्वास की थी बीमारी

पुत्र गौरव के द्वारा बताया गया कि उनकी मां अरुण को स्वास्थ्य की बीमारी थी एक रिश्तेदारों के द्वारा बताया गया था कि गुरसराय में स्वास्थ्य की देसी दवा शरद पूर्णिमा के दिन पिलाई जाती है जिसको पीने के लिए वह अपने पति विश्वनाथ के साथ गुरसराय जा रही थी तभी 1:45 पर पिता का फोन आया कि मां बाइक से गिर गई है और वह गंभीर रूप से घायल हो गई है सूचना पाते ही गौरव खेती का कार्य छोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां उसकी मां अरुण को डायल 112 की मदद से लाया गया था जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत्यु घोषित कर दिया था वही परिवार में अशोक का माहौल है

बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही हुई मां की मौत

अरुण की 21 वर्षीय बेटी कोमल की शादी नहीं हुई थी अरुण ने बेटी की शादी की लिए कई जगह रिश्तेदारियों में बात कर रखी थी लेकिन अरुण अपनी बेटी की शादी से पहले ही चलवासी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow