अवैध सम्बन्ध न बनाने पर वीडिओ वायरल करने की दी धमकी देने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

Jul 3, 2025 - 18:47
 0  64
अवैध सम्बन्ध न बनाने पर वीडिओ वायरल करने की दी धमकी देने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) जबरन घर मे घुसकर अवैध सम्बन्ध बनाये जाने की बात कहने लगे जब इसका विरोध किया तो उक्त लोग बी ङी ओ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे जिस पर बदनामी के कारण एक नावालिग ने छत से कूंदकर जीबन लीला समाप्त करने की कोशिश की।

              मामला नगर के एक मुहल्ले का है जहां पीड़िता की माँ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 1 जुलाई 2025 समय करीब शाम 6.30 बजे शाम की है जब वह अपनी पुत्रियों के साथ घर पर थी तभी मुहल्ला प्रताप नगर निवासी मुहम्मद इंजमाम राईन व आशिक राईन पुत्रगण अजीज उर्फ मुदे राईन घर मे घुस आए और अश्लील हरकत करते हुए अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाब बनाने लगे जब इसका विरोध पुत्रियों ने किया तो सोशल मीडिया पर बी डी वायरल करने की धमकी देने लगे जिस पर पुत्रियों ने उक्त को रोका तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देने लगे जबकि मैं और मेरी पुत्रियां उक्त लोगों को जानती भी नहीं है और यह भी नहीं पता कि उनके द्वारा बी डी ओ कैसे बनाये गए जिस पर नावालिग पुत्री ने छत से कूंदकर जीबन लीला समाप्त करने की भी कोशिश की उक्त लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और आशिक राईन पर कई आपराधिक मुकद्दमें दर्ज हैं शिकायत कर्ता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 154/25 धारा 752/79/333/351(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow