गांव गौवंश और स्वरोजगार एंव स्वालम्बन विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

Jul 24, 2023 - 18:02
 0  53
गांव गौवंश और स्वरोजगार एंव स्वालम्बन विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी गांव गौवंश और स्वरोजगार एवं स्वालम्बन विषय पर सोमवार को कालपी कालेज कालपी में एक विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आये रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कमल टावरी उर्फ स्वामी कमलानन्द ने कहा कि जब तक गांव स्वालम्बी नही होगे तब तक शासन की कोई भी योजना समग्र विकास नही कर सकती है।

विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी कमल टावरी ने कहाकि शासन की योजनाओं के सहारे गांव और गरीब का विकास सम्भव नही है इसके लिए लोगों को स्वरोजगार करना पड़ेगा तभी आप स्वालम्बी बन सकते हैं। इस दौरान उन्होने कहाकि गांवों में गौ आधारित उधोग खोलना आम आदमी के लिए सबसे अच्छा अवसर है इसके लिए उन्होनें गाय के गोवर और मूत्र से बने उत्पादों का जिक्र कर उन्हें अपनाने और बनाने की सीख दी है।इसके अलावा उन्होनें कहाकि कालपी क्या एक आर्दश सभ्यता बन सकती है। इस मौके पर मौजूद गौशाला भौती कानपुर के महामन्त्री पुरूषोत्तम तोषनीवाल ने गौवंश के गोवर से बने कागज और सीट का प्रदर्शन कर लोगो से गौवंश आधारित व्यवसाय से जुडने की अपील की।कार्यक्रम में शामिल पूर्व विधायक डा0 अरूण मैहरोत्रा ने भी कहाकि गांव और शहरो में आर्थिक असमानता बढती जा रही है इसलिए गांव वालों को अतिरिक्त आय के लिए गौ आधारित व्यापार अपनाना चाहिए जिसमे ज्यादा लागत भी नहीं है। कार्यक्रम में रजत शर्मा चेयरमैन यूएनसीसी,मदन मार्तण्ड,डा0 रवि पाण्डेय,डा0 जितेन्द्र माहेश्वरी सहित कई लोगों ने गौ,गाँव और स्वरोजगार पर जोर दिया है। इस दौरान कालेज के प्राचार्य डा0 सूर्य नारायण सिंह, प्रो डा धर्मेन्द्र पाल, डा मधुप्रभा तिवारी, कौशल सिंह मुसमरिया डॉक्टर लेख राम कुशवाहा हरि महाराज कठफोड़वा सुबोध द्विवेदी हर्षित खन्ना आनंद चौधरी राधेश्याम यादव के अलावा सभी महाविधालय परिवार के अलावा छात्र छात्राए भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow