सही हैंडपंप को फर्जी रिवोर दिखाकर डकारे 4 लाख रुपये

Jul 4, 2024 - 17:27
 0  103
सही हैंडपंप को फर्जी रिवोर दिखाकर डकारे 4 लाख रुपये

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) महेवा विकास खंड़ क्षेत्र के ग्राम सिकरी जरहा के ग्रामीण राजू पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम लोकेंद्र सिंह, दयाशंकर, रामनरेश आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि उनका गांव ग्राम पंचायत बम्हौरी खुर्द में आता है। सरकारी हैंडपंप राजू के दरवाजे पर लगा है जो पानी भी दे रहा है जिससे कई परिवार पानी भरते है इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी मगर प्रधान व बीडीओ महेवा की मिली भगत से हैंडपंप को खोल कर उसका सामान ग्राम रोजगार सेवक के यहां रखवा दिया है।इसके बाद दूसरी शिकायत भी की गयी जिसका कोई निस्तारण नहीं हो सका है। ग्रामीणों का आरोप है कि 6-7 हैंडपंप फर्जी दिखाये गये है। अच्छे खासे चल रहे हैंडपंपों को खराब दिखाकर रिवोर कर दिया गया।जिसमें लगभग 4-5 लाख रुपये का गवन किया गया है।ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow