कुल्हाड़ी से हमला करने पर 4 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन बीती शाम को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवाड़ी में एक राय होकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा चार नामजद व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निवाड़ी गांव में मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस संबंध में पीड़ित अनूप सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम निवाड़ी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि आरोपियों सोनल पुत्र सूरज, कुलदीप पुत्र सूरज, धीरेंद्र पुत्र महाराज सिंह तथा सूरज पुत्र रामगोपाल निवासीगण ग्राम निवाड़ी ने एक राय होकर गालियां बकना शुरू कर दी। जब आरोपियों को गाली बकते से रोका तो वह झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इस घटना में अनूप सिंह, राहुल, अनामिका तथा विशाखा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। अनूप सिंह की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ जुर्म धारा 308, 323, 504, 324 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार मिश्रा ने गंभीर रुख अपनाया तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई संभावित ठिकानों में दबिश दी गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली के नामजद आरोपी सुनील कुमार काशीखेड़ा चौराहे पर भागने की फिराक में खड़ा हुआ है। खबर पाकर दल बल समेत ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार मिश्रा ने घेराबंदी करके नामजद आरोपी सोनल पुत्र सूरज निवासी ग्राम निवाड़ी को गिरफ्तार कर आवश्यक लिखा पढ़ी करके धारा 308 आईपीसी के अंतर्गत आरोपियों को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है
What's Your Reaction?