पदभार ग्रहण कर नायब तहसीलदार ने गिनाई प्राथमिकताएं
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन राजा टोडरमल प्रशिक्षण केंद्र हरदोई से साढ़े तीन महीने की ट्रेनिंग पूरी करके बापिस आये नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने योगदान आख्या देकर कालपी तहसील में पुनः पदभार ग्रहण कर लिया है।
विदित हो कि हमीरपुर जनपद में राजस्व कानूनगो के पद से प्रोन्नति पाकर चंद्र मोहन शुक्ला नायब तहसीलदार बने हैं। जुलाई 2024 महीने में चंद्र मोहन शुक्ला नायब तहसीलदार का प्रशिक्षण पाने के लिये कालपी से हरदोई गए हुए थे। साढ़े तीन महीने का प्रशिक्षण पाकर वह कालपी में लौटे हैं। उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी के समक्ष नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला के द्वारा कालपी तहसील में योगदान आख्या दे दी गई है तथा शासकीय कार्य शुरू कर दिये है।
कालपी तहसील में पुनः पदभार ग्रहण करने के उपरांत समकक्ष नायब तहसीलदार तारा शुक्ला के कार्यालय में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार चांद मोहन शुक्ला ने बताया कि शासकीय एवं राजस्व के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन के मुताबिक क्षेत्र में विभागीय कार्य गतिशीलता से निपटाएंगे। इसके अलावा राजस्व वादों को भी गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने की कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी।
What's Your Reaction?