किशोर की सड़क हादसे में मौत दो घायल आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम

कालपी (जालौन) मदारीपुर - जोल्हूपुर मोड़ मार्ग में सोहरापुर गांव के पास रविवार सुबह के समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया।
सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा पूर्व विधायकों ने घटनास्थल पर पहुंचा कर हालात को काबू में किया।
प्राप्त घटना क्रम के अनुसार रविवार की सुबह करीब 8 बजे हमीरपुर जनपद के विवार गांव निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह (14) पुत्र हिरवा अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से बैरई के जंगल की ओर से होते हुए महेवा रोड की ओर जा रहे थे। तभी कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोहरापुर के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। हादसे में सुरेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और क्षेत्रीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही कालपी के उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह चौहान , कोतवाली परमहंस तिवारी, चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार मौके पर पहुँचे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।वहीं घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणो ने सड़क में स्पीड ब्रेकर नवाने तथा मृतक के परिजनों को मदद प्रदान करने की मांग उठाई। अधिकारियों ने ग्रामीणो की उचित मांग को पूरा करने का भरोसा दिया है।ग्राम सोहरा पुर में हुई दुर्घटना में दो लोग घायल व एक किशोर की मौके पर मौत की घटना के बारे मे जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान व नरेंद्र सिंह जादौन ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों व मृत किशोर को देख अफसोस जताया और कहा कि यह घटना बड़ी ही दुखद हुई है इस पर शासन प्रशासन को बड़ी ही गंभीरता से इस मामले को संज्ञान लेना चाहिए।
फोटो - दुर्घटना स्थल में ग्रामीणो के साथ एसडीएम,सीओ, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी
What's Your Reaction?






