इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार का भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत

Mar 22, 2024 - 19:56
 0  69
इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार का भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी (जालौन)। इंडिया गठबंधन से जालौन-गरौठा एवं भोगनीपुर से सपा प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार ने आज शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीट भोगनीपुर क्षेत्र में जैसे पहुंचे वैसे ही क्षेत्र के लोगों ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार का फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने कहा कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही बेरोजगारों को रोजगार, किसानों का कर्ज माफ, महिलाओं की सुरक्षा के अलावा आम गरीब लोगों को समुचित न्याय मिलने के साथ बाबा भीमराव डा. अम्बेडकर के संविधान को सुरक्षित रखने का काम सरकार द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप किसी बहकावे में न आये तथा सपा सुप्रीम अखिलेश यादव की बात पर भरोसा कर साईकिल चुनाव चिंह पर मोहर लगाकर मुझे जिताने का काम करें तथा मोदी सरकार को इस देश से उखाड़ फेंकने का काम करें।

इस मौके सपा के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, नरेंद्र पाल सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भोगनीपुर के अलावा दर्जनों की संख्या क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow